घनुडीह प्रोजेक्ट में फिर दहकी आग

झरिया : घनुडीह परियोजना में बुधवार को फिर दो गैलरी से आग व धुआं निकलने लगा. इस पर काबू को अग्नि फेस के ऊपर से मिट्टी डाली गई.

हालांकि प्रोजेक्ट के बीच में बनी गैलरी से निकल रही आग पर सीधे मिट्टी की भराई न होने से समस्या हो रही है.

गुरुवार को बोरहोल कर ब्लास्टिंग की गयी. ताकि मिट्टी हटाकर आग को काबू में कर सकें.

परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सलाहकार समिति की बैठक कर घनुडीह गांधी चबूतरा व आसपास के गैर बीसीसीएल कर्मियों को हटाने के लिए सहयोग मांगा.

समिति सदस्यों ने पहले प्रबंधन पर आग को करने का दबाव बनाया.

प्रबंधन ने कहा कि तत्काल 12 गैर बीसीसीएल परिवार को जब तक नहीं हटायेंगे तब तक आग व धुआं पर काबू पाना मुश्किल होगा.

यही हाल रहा तो परियोजना भी बंद हो सकती है.

जानकार सूत्रों का कहना है कि आग सीम में लगी है. इसलिये इस पर काबू पाना बहुत कठिन है.

यह तभी काबू में आयेगी जब सीम का पूरा जलता कोयला निकाल लिया जाये.

Web Title : AGAIN FIRE AT GHANUDIH PROJECT