उपचुरिया में कृषि पाठशाला

थापरनगर : आत्मा के सौजन्य से उपचुरिया सामुदायिक भवन में मंगलवार को तृतीय कृषक पाठशाला लगायी गयी. इसमें 40 कृषकों ने भाग लिया.

कृषकों को मुर्गी पालन के गुर बताये गए और मुर्गी पालन से आर्थिक स्रोत बढाने के उपाय बताये गए.

प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कृषकों को बताया कि मुर्गी पालन कर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

कृषक चाहे तो इसका वृहद पैमाने पर व्यवसाय भी कर सकते हैं.

उन्होंने मुर्गी पालन के लिए मुर्गी के रख रखाव, शेड निर्माण.

पालन पोषण, मुर्गी पालन कैसे करे, मुर्गी पालन के लिए विर्तीय सहायता के साथ ही मुर्गियों में होनेवाली बीमारियों से बचाव व मुर्गियों के टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने कृषकों को व्रायलर मुर्गी पालन पर जोर देते हुए कहा कि इससे कम समय में ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सकता है.

मौके पर बी.टी.एम् जाबेद इस्लाम, उपचुरिया पंचायत के उप-मुखिया यासीम मिया, कृषक मित्र सह पाठशाला के संच पालक आजाद अंसारी आदि ने भी अपने विचार रखे.

Web Title : AGRICULTURE SCHOOL AT UPCHARIA