ट्रेनों को एक्सीडेंट कराने की धमकी के बाद जिले में अलर्ट

धनबाद : यूपी के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल पर मैसेज द्वारा कई ट्रेनों का एक्सीडेंट कराने की धमकी दी गयी है. जिसके बाद पुरे राज्य सहित धनबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गयी है.

धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे ने जिले के सभी थानेदारों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

इस मैसेज को यूपी पुलिस ने सभी राज्यों को भेजा है. बता दे की 15 अप्रैल को राज्यरानी एक्सप्रेस रामपुर और मुंडापंडा के बीच पटरी से उतर गई थी. ट्रेन के आठ डब्बे पटरी से उतरे थे और इस क्रम में 13 लोग जख्मी हुए थे

Web Title : ALERTS IN THE DISTRICT AFTER THREATENING TO ACCELERATE TRAINS