इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव हुए सम्मानित

धनबाद : धनबाद के चीरागोड़ा स्थित होटल प्रियांसु में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफ़ेयर ऑर्गनाइज़ेसन को राष्टिय सचिव चुना गया.  

पिछले 19 मार्च को दिल्ली के ओरना होटल में पुरे भारत के 17 राज्यो के पदाधिकारियों एवं ऑल इंडिया के पदाधिकारियों की नई कार्यकारणी की बैठक कर नए साल 2017 से 2020 तक के लिए नई कमिटी का चुनाव किया गया.

आज धनबाद एवं झारखण्ड के सदस्यों ने इन्हें शोल ओढाकर एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया एवं आगे भी अच्छे काम करने की प्रेरणा दी.

वही प्रदीप. सिंह ने बताया की पिछले 10 वर्षो से लगातार  ऑल इंडिया टेन्ट एसोसिएशन पदाधिकारी रह चुके है. इनके अच्छे कामो के कारण प्रत्येक साल सम्मानित भी किये गए है और आगे भी अच्छे काम करंगे.

Web Title : ALL INDIA TAINT DEALER WELFARE ORGANIZATION WAS NATIONAL SECRETARY