सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे सभी सरकारी कार्यालय

धनबाद : भीषणगर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने का निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक सोमवार से सभी सरकारी कार्यालय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगे.

यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. धनबाद के डीसी केएन झा ने यह निर्देश जिले के सभी विभागों में भेज दिया है. सभी अधिकारियों और कर्मियों को 6:30 बजे तक कार्यालय में पहुंच जाना होगा. साथ ही उन्हें सुबह 7:30 बजे से पहले बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बना देना होगा.

Web Title : ALL GOVERNMENT OFFICES WILL RUN FROM MONDAY MORNING SHIFT