झारखण्ड बंद पर अड़े तमाम विपक्षी दल

धनबाद : 14 मई को प्रस्तावित बंद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई रणनीति के बाउजुद सभी गैर भाजपा दलों जेएमएम, मासस और जेवीएम ने बंद को पुरी तरह सफल बनाने की कवायद तेज कर दी है.सर्किट हाउस में गैर भाजपा दलो ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बंद को लेकर टकराव की स्थिति भी अगर बनती है तो इसके लिए तैयार है.

जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय नीति में संशोधन की मांग को लेकर 14 मई को झारखण्ड बंद बुलाई गई है और बंद पुरी तरह ऐतिहासिक होगी. उन्होने कहा कि स्थानीय नीति की घोषणा सरकार ने कर
दी है और अब बारी अधिकार लेने की है.

बेरोजगार युवको को उनका हक दिलाने के लिए सरकार से यह लड़ाई लड़ी जा रही है. जेवीएम जिला अध्यक्ष ने कहा कि रघुवर सरकार अधिकार छिनना चाह रही है साथ ही उन अधिकारो को बाटने का भी प्रयास कर रही है और इसलिए जेवीएम भी बंद का नैतिक समर्थन कर रही है.

प्रेस वार्ता में उपस्थित हुए मासस नेता हलधर महतो ने कहा कि लोक तांत्रिक ढंग से आन्दोलन होगा रेल के साथ सड़को पर बंद समर्थक नजर आयेंगे. आन्दोलन करने वालो पर काला कानून लगाने वाले रघुवर सरकार का तानाशाह रवैया बर्दाशत नही किया जायेगा. राजधानी रोक कर रेल का चक्का जाम करेंगे.

 

Web Title : ALL OPPOSITION ADAMANT JHARKHAND BAND FOR AMENDING LOCAL POLICY