विद्यार्थी जीवन को याद कर भाव विभोर हुए राजकमल के पूर्ववर्ती छात्र

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के सम्मेलन में विद्यार्थी जीवन को याद कर भाव विभोर हो गए.

विद्यालय प्रबन्ध समिति ने इसका आयोजन किया था.

सम्मेलन में पहले बैच 1987 से 2012 तक के वैसे चुनिन्दा आए थे जो इन दिनो डाॅक्टर, सी.ए., प्रोफेसर, शिक्षक, वकील, बैंक कर्मी, उद्यमी के रूप में स्थापित हैं.

उद्घाटन विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, प्राचार्य फूल सिंह ने किया.

प्राचार्य ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र विद्यालय के संपदा हैं.

सम्मेलन का मकसद अपने पूर्ववर्ती छात्रों को जानना व उनके अनुभव से विद्यालय का विकास करना है.

शंकर दयाल बुधिया ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र विभिन्न शहरों में कार्यक्रम आयोजित करें.

इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने भी विचार व्यक्त किए.

उपस्थित हुए छात्र—छात्राओं के नाम रुमी गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, रंजीत सिंह, विनित तुलस्यान, अभिषेक कुमार लाल, अनुप कुमार अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, सुमित कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र त्रिवेदी, अमरेन्द्र उपाध्याय, संतोष कुमार, रविरंजन कुमार,  नीरज कुमार, अमित कुमार गुप्ता, रीना प्रधान, गौरव श्रीवास्तव, सत्यदेव कुमार सिंह, अजीत गोयल, विवेक मिर्धा, रोहित अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विकास कुमार खेमका, अमित कुमार, डॉ. संगीत कुमार, राजकुमार,  विकास अग्रवाल, चन्दन कुमार, सौरभ भगत, सौरभ राहुल, रजनी अग्रवाल, नीतु सिंह, रवि लाटा, नेहा निहारिका, सुजाता गुप्ता, राजीव रंजन ठाकुर, चेतन वर्णवाल, बुलबुल झा आदि हैं.

Web Title : ALUMUNI MEET CELEBRATED AT RAJKAMAL SARASWATI VIDYA MANDIR DHANBAD