Fraud : जाली चेक द्वारा लाखों की निकासी

धनबाद : बैंक मोड़ थाना अंतर्गत शास्त्री नगर पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच के प्रबंधक अरुण पीटर पाल तोपनो ने सोमवार को धोखाधड़ी कर बैंक से जाली चेक द्वारा लाखों का रुपया निकालने का मामला दर्ज कराया है.

तोपनो ने पुलिस को बताया कि एक चेक नंबर 319673 दिनांक 10/10/14 को आरती स्टील लिमिटेड, जीटी रोड मिल्लरगंज लुधियाना द्वारा 3.21 लाख रुपया सन्नी सिंह कुम्हार टोली पांडरपाला धनबाद के सेंट्रल बैंक, बरटांड़ के खाता के माध्यम से क्लीयरेंस के लिए आया.  

क्लियरिंग कर रकम सेंट्रल बैंक धनबाद के खाता में 17/10 को भेज दिया गया.

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग शाखा इंडस्ट्रीयल एरिया लुधियाना के खाते से रुपये की निकासी हो गयी.

दिनांक 20/10 को पीएनबी ब्रांच में लुधियाना शाखा द्वारा मेल आया और पता चला कि चेक इसे बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया था.

सन्नी सिंह ने जाली चेक बनाकर धोखा से रुपये की निकासी कर ली.

 

बैंक ऑफ इंडिया में भी धोखाधड़ी

बैंक ऑफ इंडिया बैंक मोड़ शाखा प्रबंधक अजीत कुमार ठाकुर ने बैंक मोड़ थाना में जाली चेक से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया.

प्रबंधक ने बताया कि बीओआइ आंचलिक कार्यालय द्वारा मुख्य शाखा में सूचित किया गया कि मेसर्स मेकनली सयाजी इंजीनियरिंग लिमिटेड कुमारधुबी के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि उनके खाता में निर्गत चेक से कुल 1266600 रुपया गलत ढंग से निकासी कर ली गयी.

पाया गया कि केवल एक चेक से 1.94200 रुपया फर्जी तरीके से निकासी की गयी. जय प्रकाश खरवार ने रुपया निकाला है.

Web Title : AMOUNT WITHDRAWL BY FAKE CHEQUE FROM PNB AT DHANBAD