विधानसभा में शहीद शक्तिनाथ महतो का चित्र लगाने की मांग

झरिया : झरिया विधायक संजीव सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से मिलकर विधान सभा भवन में शहीद शक्तिनाथ महतो का चित्र लगवाने संबंधित मांग पत्र सौंपा.

आवेदन में विधायक ने कहा है कि 2 अगस्त को शहीद की जयंती समारोह में शामिल हुआ था, जहां सैंकड़ों लोगों ने शहीद द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को सम्मान देते हुए विधानसभा भवन में शक्तिनाथ महतो का चित्र लगाने की मांग की.

पत्र में शहीद शक्तिनाथ महतो द्वारा किए कार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा है कि 70 के दशक में जब झारखंड क्षेत्र पूर्णरूपेण सूदखोरी, महाजनी व्यवस्था के चंगुल में था तब धनबाद के आस-पास के इलाकों में शहीद शक्तिनाथ महतो सूदखोरी, अशिक्षा के खिलाफ बुलंद आवाज बनकर उभरे थे. मजदूरों पर होनेवाले जुल्म के खिलाफ भी आंदोलनरत थे.

तब यहां के सामंतशाही ताकतों ने मिलकर 28 नवंबर 1977 को उनकी हत्या कर दी गयी 

Web Title : ASSEMBLY SEEKING A MARTYRS IMAGE SKTINATH MAHATO