विधान सभा सत्र टीम ने किया धनबाद पीएमसीएच का निरिक्षण, मिली कई खामियां

धनबाद : झारखण्ड विधान सभा पंचायती राज्य और जिला परिषद कमिटी के तहत  आज पीएमसीएच के निरक्षण करने पंहुचे विधान सभा सत्र टीम ने बतया की  अस्पताल से कई प्रकार की खिमिया की सुचना मिल रही थी इसके तहत आज  जाँच करने के लिए टीम पहुंची है.

मौके पर फूलचंद मंडल सिविल सर्जन एवं एमएलए जीतू चरण मौजूद थे  साथ ही निरक्षण के दौरान ऑर्थो गायनी मेडिकल वार्ड में खामियां पाई गई जिसे जल्द ही निदान करने को कहा गया.

मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ के श्रीवास्तव भी मौजूद थे. वही एमएलए जीतू चरण ने बताया  की   वित्तयी वर्ष 2015 - 16  , 16 - 17 , 17-18 में जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा कीये गए कार्यो का समीक्षा दौरा किया जा रहा है इस के तहत झारखण्ड के 5 जिलों को सुनिश्चित किया गया जिसमे जमशेदपुर , बोकारो , धनबाद , गिरिडीह और हज़ारीबाग़ शामिल है.

जाँच के बाद उन्होने बतया की सारे विभागों से मिला जुला असर देखा गया है आने वाले दिनों में हमें जो भी कमिया दिखी है उसको हम दूर करने के लिए झारखण्ड के विधान सभा में इस मुद्दा को उठाएंगे और मुख्यमंत्री से मांग करेंगे की संस्थान की कमी को जल्द दूर किया जाए. 

Web Title : ASSEMBLY SESSION TEAM INSPECTED DHANBAD PMCH FOUND MANY FLAWS

Post Tags:

Dhanbad PMCH