आस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर ने आईएसएम का किया दौरा

धनबाद : आस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर हरिंदर सिद्धू सहित पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को धनबाद आईएसएम आईआईटी का दौरा किया, टीम में कर्टिन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

हाई कमिश्नर की मौजूदगी में संस्थान परिसर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन माइनिंग एंड क्लीन कोल टेक्नोलॉजी की शुरुआत पर सहमती जताई गयी.

ऑस्ट्रेलिया और आइआइटी आइएसएम के बीच पिछले वर्ष ही एमओयू हो चुका है जिसमें दोनों देशों के बीच शोध क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम शुरू करने और शोध छात्रों के आदान-प्रदान करने पर सहमति जतायी गई है. अब दोनों देश एकसाथ मिलकर खनन और शोध करेगी.

आइआइटी आइएसएम व ऑस्टेलियाई कर्टिन यूनिवर्सिटी की ओर से आइएसएम परिसर में ऑस्टेलिया-इंडिया क्लीन कोल एंड इनर्जी टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर नॉवेल कोल गैसिफिकेशन व एडवांस्ड कोल बेनिफिशिएशन टेक्नोलॉजी पर काम करेगा.

रिसर्च सेंटर में दो देशों की तकनीक का आदान-प्रदान होगा, जिससे देशभर के पावर प्लांट को गुणवत्तायुक्त कोयला उपलब्ध कराए जा सकेंगे

 

 

Web Title : AUSTRALIAN HIGH COMMISSIONER VISITED THE ISM