ऑटो चालको कि समसयाओ का समाधान करेंगे : शेखर

धनबाद के ऑटो चालक अपने नये मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल से मिले और उन्हे पगड़ी पहनाकर तथा बुके भेंट कर उनका जोरदार अभिनंदन किया साथ अपनी समस्याओ से उन्हे अवगत कराया.

ऑटो चालको की परेशानी है कि परमिट पेपर जमा करने के लिए उन्हे हजारीबाग जाना पड़ता है.

जिससे ऑटो चालको को काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है.

उन्होने मेयर से मांग की है कि परमिट पेपर ऑनलाइन अपडेट हो तो परेशानियों से निजात मिल सकेगा.

इस सम्बन्ध में मेयर शेखर अग्रवाल ने ऑटो चालको को भरोसा दिलाया है कि समसया का जल्द निदान करेंगे.

Web Title : AUTO DRIVER THAT WILL SOLVE PROBLEMS : SHEKHAR