ऑटो और 407 में जोरदार टक्कर, एक बच्ची समेत कई घायल

धनबाद : धनबाद के चीरागोड़ा में एक सवारी ऑटो और एक 407 में जोरदार टक्कर में एक बच्ची समेत पांच यात्री घायल हुए.

घटना के विषय में बताया जा रहा है की 407 का चालक नशे में धुत्त होकर गाडी चला रहा था. और सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार फरार हो गया. जाते जाते भी चालक ने एक घर के दरवाजे को भी टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया.

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की हालत नाजुक बतायी गयी है. सुचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है   

Web Title : AUTO AND 407 VERY HARD INCLUDING A CHILD INJURED