ऑटो ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर, तू-तू मैमै के बाद ऑटो चालक ने दिया इलाज का खर्च

धनबाद : धनबाद में ऑटो चालको की मनमानी ढंग से ऑटो चलाये जाने के कारन लोग रोजाना इसका शिकार हो रहे है. मंगलवार को भी धनबाद बैंक मोड़ ओवरब्रीज के पास एक ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खोकर एक स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दी.

इस घटना से स्कुटी चालक बुरी तरह सड़क पर गिर पडा और उसके हाथ पाँव में गंभीर चोट आई. घटना के बाद गुस्साये स्कुटी चालक एवं ऑटो चालक के बीच तु-तु मै-मै भी हुई.

जिसके बाद  स्थानीय लोगो के समझाने के बाद ऑटो चालक के द्वारा स्कुटी चालक को ईलाज का खर्च देने पर सहमती बनी और मामला शांत हुआ 

Web Title : AUTO COLLISION KILLED THE DRIVER SCOTTY