भूली में बीसीसीएल कर्मी के घर से लाखों की चोरी

भूली : धनबाद के भूली में एक बार फिर चोरो का आतंक गहराने लगा है. ताज़ा घटना भूली ओपी से महज़ कुछ ही दुरी पर घटी है. जंहा से अज्ञात अपराधियों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर घर से लगभग 5 लाख की चोरी कर ली.

भूली के ए ब्लॉक आवास संख्या 408 में रहने वाले हेमलाल दास बुधवार की सुबह ही बोकारो अपने बेटी के यंहा किशी काम से गए थे.

लेकिन जब गुरुवार की सुबह जब वो अपने घर लौटे तो घर का ताला टुटा देख उनके होश उड़ गए. जब वे घर में गए तो देखा की घर का सारा सामन बिखरा पड़ा है और घर के कीमती सामन भी गायब है.

उन्होंने तुरंत घटना की सुचना पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पंहुच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.

चोरी हुए सामानों में लगभग तीन से चार लाख मूल्य के सोने और चांदी के सामान थे. वंही घर से 20 हज़ार नगद सहित कई कीमती सामान भी गायब था. थाने के कुछ ही दूर ऐसी घटना होने से आसपास के लोग में डर का माहौल है

 

Web Title : BCCL PERSONNEL FROM THE THEFT OF MILLIONS IN BHULI