बीसीसीएल में हड.ताल पर डटी यूनियनों का प्रबंधन पर गंभीर आरोप

धनबाद : 24 नवंबर को कोल इंडिया में हड.ताल पर डटी संयुक्त् मोर्चा के नेताओं ने बुधवार को धनबाद के एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव से मुलाकात कर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए और हड.ताल के पक्ष में प्रचार के लिए इजाजत भी ले ली.

एसडीओ से मुलाकात के बाद राकोमसं के महाम़ंत्री एके झा ने पत्रकारों से कहा कि 24 नवम्बर की हडताल को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन आतंकित है.

बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों को आतंकित और भयभीत कर रहा है .

 

कॉलोनी खाली करने का आदेश

इंडस्टी धनसार, माइंस रजिस्टेशन के अगल— बगल की कॉलोनी खाली करने का नोटिस दिया है. यहां रहनेवाले मजदूरों की हाजिरी जबरन रोक दी गई है.

गोलकडीह प्रोजेक्ट के लगभग 300 श्रमिकों और गैर श्रमिकों के आवास का बिजली काट दी गयी.

उन्होंने कहा की चुनाव के समय में वे दोबारी, सेन्द्रा, बांसजोडा में नया आउटसोर्सिंग खोलने के काम को रोकें क्योंकि इससे कानून व व्यवस्था की स्थिति भंग होगी.

एसडीओ ने आश्वस्त किया कि बीसीसीएल सीएमडी से बात कर सार्थक पहले करेंगे.

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अंगारपाथर कतरास के विस्थापितों के लिए उचित व्यवस्था और पुनर्वास की मांग की.

एसडीओ ने इस पर कहा की बीसीसीएल प्रबंधन उचित व्यवस्था करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में ओपीलाल, एसके बक्शी, विनोद मिश्रा, अर्जुन सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह शामिल थे.

Web Title : BCCL MANAGEMENT FIRM ON SERIOUS CHARGES OF UNIONS STRIKE