ट्रक से कुचलकर बीसीसीएल कर्मी की मौत

गोविंदपुर : गोविंदपुर-बरवाअड्डा जीटी रोड पर कालाडीह मोड़ के समीप शुक्रवार को ट्रक ने बाइक सवार कृष्णपद कुंभकार को कुचल दिया और दो सौ फीट तक बाइक समेत घसटते हुए ले गया.

कृष्णपद बीसीसीएल कर्मचारी थे और निचितपुर टाउनशिप में रहते थे. वह गोबिन्दपुर के बागसुमा गांव निवासी थे. इस आकस्मिक निधन पर कुंभकार समाज के मोहन कुंभकार, धीरेन कुमार, प्रयाग कुंभकार, श्यामापद कुंभकार, विश्वनाथ पाल आदि ने शोक जताया है.

Web Title : BCCL PERSONNEL ALSO DIED AFTER BEING CRUSHED BY TRUCK