बीजीआर आउटसोर्सिंग के धमाकों से डोला आशियाना, 13 घायल तीन गंभीर

धनबाद : धनबाद में बीसीसीएल  के दोबारी के बीजीआर आउटसोर्सिंग में नियमो को ताक ओर रख कर ब्लास्टिंग की जा रही है. हैवी ब्लास्टिंग के कारण  20 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि इसमें 13 लोग घायल हो गए.

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कार्यालय पहुँच कर तोड़फोड़ किया. स्थिति को देखते हुए धनबाद के एसडीओ ने घटना स्थल जाकर जांच किया और कई खामिया दिखी जिसके बाद अधिकारिओ को फटकार लगाई.

बीजीआर आउटसोर्सिंग के समीप भुइंया बस्ती में आय दिन तमाम नियमो को ताक पर रख कर हेवी ब्लास्टिंग की जाती है.

आलम यह है की जब यंहा ब्लास्टिंग होती है लोग अपनों घरो को छोड़कर भाग खड़े होते है. फिलहाल 13  घायलों में तीन की हालत गंभीर है. उनका इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है.

बता दे की बीसीसीएल के अंतर्गत बीजीआर ओउटसोर्सिंग कम्पनी लगातार नियमो को ताक पर रख कर बालास्टिंग कर रहा है और डीजीएमएस अपनी आँखे  बंद किये बैठा है जिसकी लोगो में चर्चा है.

Web Title : BGR OUTSOURCING BLASTS: THREE INJURED 13 INJURED