भाजपा नेता हुए कांग्रेस में शामिल

धनबाद : रविवार को डिगवाडीह डिनोबली मोड़ पर हुए समारोह में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिपाल ¨सह अपने समर्थकों के साथ पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज ¨सह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. नीरज ¨सह ने उनका स्वागत किया. नीरज ने कहा कि उनके आने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी.

महिपाल ¨सह ने कहा कि भाजपा में दम घुट रहा था. नीरज ¨सह सुलझे हुए इंसान हैं. आम जनता का दुखदर्द समझते हैं. कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है. महिपाल ¨सह, मृणाल ¨सह, रजक ¨सह, दिपक ¨सह, समरजीत ¨सह, विरेन्द् तिवारी, गुडु ¨सह, राधेश्याम यादव, रेयान मिस्त्री , अनिल पाण्डेय्, मुखिया साव, बंटी, रोहन पाण्डेय, सुनील शर्मा, इमरान, बंटी, रोहन पाण्डेय, अवधेश यादव सहित अन्य लोग कांग्रेस में शामिल हुए.

Web Title : BJP LEADERS JOINED CONGRESS