बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को जान मारने की धमकी

भूली : बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू फरीदी को फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसके बाद बबलू फरीदी ने मामले की शिकायत भूली ओपी में दर्ज कराया है.

उन्होंने बताया कि संध्या उनके मोवाइल नंबर 9386492423 पर फोन आया कि आया और कहा गया की बबलू फरीदी बोल रहो हो.

जब इन्होने पूछा की आप कौन बोल रहे तो उधर से फोन करने वाले ने गंदी गंदी गालिया देने शुरू कर दी और कहा कि तुम्हे इतना गोली मरूँगा की खुद को  पहचान नहीं पाओगे इसे धमकी मत समझना.

इतना बोलकर उसने फोन रख दिया. बबलू फरीदी ने भूली ओपी में मामला दर्ज कर आरोपी का पता कर कार्रवाई की मांग की है.

Web Title : BJP MINORITY FRONT THREATENS TO KILL DISTRICT MAGISTRATE