निगम के कर्मियों को भेंट की गयी बीजेपी की योजना पुस्तिका

धनबाद : धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी  पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अपने 15 दिनों के कार्यक्रम मे समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने हेतु जनसंपर्क अभियान चला रही है.

आज दर्जनों भाजपाई निगम कार्यालय पहुँचकर निगम के सफाई कर्मियों को योजनाओ से जुडी पुस्तिका भेंट की.

इस अवसर पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनपयोगी योजनाओ से अवगत कराने का काम कर रही है ताकि जो लोग योजनाओ की जानकारी से अनभिग्य है उन तक लाभ पहुँचाया जा सके.

Web Title : BJP SCHEME BOOKLET PRESENTED TO CORPORATION PERSONNEL