बीजेपी कार्यकर्ताओ ने फूंका विधायक फूलचंद मंडल का पुतला

धनबाद : धनबाद के सिंदरी से भाजपा बिधायक फूलचंद मंडल द्वारा सरकार पर छीटाकसी करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओ ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विधायक फूलचंद मंडल का पुतला फुका और जमकर नारेबाजी की.

पुतला दहन के दौरान के भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. पतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता भृगुनाथ भगत ने कहा की विधायक अपने फायदे के लिए पार्टी के मुखिया पर गलत बयानवाजी कर रहे है जो सरासर गलत है.

Web Title : BJP WORKERS BURNT THE EFFIGY OF MLA FULCHAND MONDAL