बीएसएल नियुक्ति घोटाले में आरोपियों ने दी सीबीआई कोर्ट में हाजरी

धनबाद : सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बीएसएल नियुक्ति घोटाले के सभी आरोपियों ने मंगलवार को हाजरी दी. कोर्ट में हाजीर होने वाले आरोपियों में झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी के पुत्र एसएन रजी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश डीजीआर पटनायक के बेटे योगेश चंद्र पटनायक पू्र्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया के बेटे राजकुमार जटिया सहित अन्य हाजिर हुए.

बता दें कि 2007 में बिना सही विज्ञापन प्रकाशित किए इन आरोपियों की गलत तरीके से  बोकारो स्टील प्लांट में नियुक्ति कर दी गई थी. इनके अलावा अन्य 10 लोगों को भी  नियुक्त किया गया था. इस मामले की पहली शिकायत 2008 में सीबीआइ और सीवीसी से की गई थी. शिकायत करनेवाले व्यक्ति ने अपने पत्र में लिखा था कि अगर उसकी शिकायत गलत पायी गयी, तो वह हर तरह की सजा भुगतान को तैयार है. इसके बाद शिकायतों व नियुक्तियों की प्रारंभिक जांच हुई जिसमें आरोप को सही पाया गया था.

इस नियुक्ति घोटाले में  तत्कालीन कार्यकारी निदेशक जिवेश मिश्र को भी आरोपी बनाया गया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने करीब 13 उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया है और गलत तरीके से रसुख दार व्यक्तियों के बेटों को बीएसएल में जूनियर प्रबंधक स्तर की नौकरी दी है.

Web Title : BSL APPOINTMENT SCAM ACCUSED PRESENT IN THE CBI COURT