प्रिंसिपल को हटाने के लिए बीएसएस महिला कॉलेज में शिक्षकों का हंगामा

धनबाद :धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज में मंगलवार को शिक्षकों ने जम कर हंगामा किया. शिक्षक प्रिंसिपल को हटाने की मांग कर रहे हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ करूणा शर्मा के खिलाफ आरोप है कि वह 14 वर्ष पहले कथित रूप से शिक्षको की फर्जी नियुक्ति की जांच रिपोर्ट
को दबाने का प्रयास कर रही है. शिक्षकों की हांगामे के बाद पहुंचे सचिव ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. इस संबंध में बताया जा रहा है विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर कॉलेज में 2001 में दो शिक्षक और 10 नन टिंचिंग स्टॉफ की कथित तौर गलत तरीके से हुई  नियुक्ति की जांच शुरू की गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर प्रिंसिपल डा करूणा शर्मा ही जांच कर रही है. लेकिन जांच शुरू नौ महीने के बाद भी अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आयी है.वहीं जांच के दायरे में आये शिक्षकों और नन टिंचिंग स्टॉफ का वेतन तब से ही रोक दिया गया है. मंगलवार को इन्ही लोगों के समर्थन में अन्य टिचिंग और नन टिचिंग स्टॉफ ने जम कर हंगामा किया. वे प्रिंसिपल पर पक्षपात करने का आरोप लगाते उन्हें हटाने की मांग करने लगे.वहीं हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे कॉलेज के सचिव ने दामोदर सिंह चौधरी ने इस मामले जांच करने को भरोसा दे कर आंदोलन कर रहे टिचिंग और नन टिचिंग स्टॉफ को शांत करवाया. उन्होंने भरोसा दिया कि अगर प्रिंसिपल दोषी होंगी तो उन्होंने बर्खास्त कर दिया जायेगा.

Web Title : BSS FEMALE COLLEGE TEACHERS RAMPAGE FOR PRINCIPAL REMOVE