कागजात से भरे बैग को पैसे से भरा समझ ले भागे बाइकर्स

धनबाद के हीरापुर के रहने वाले शेखर कुमार सिंह के स्टाफ के साथ आज बाइकर्स गैंग ने छिनतई की घटना को अंजाम देते हुए उसके कागजात से भरे बैग को लेकर दिन दहाड़े भागने में सफल हुए.

घटना के विषय में बताया जा रहा है की शेखर कुमार सिंह आज दोपहर अपने स्टाफ को घर बुला कर उसे एक बैग दिया और उसे बताया की यह बैग थोडा डेमेज हो गया है और गारंटी पीरियड में है इसे बदल कर दूसरा बैग ले आओ इसके साथ ही शेखर ने उसे चौदह सो रूपए का चेक दिया और कहा की पैसा निकाल कर बिजली बिल भी जमा कर देना.

जैसे ही शेखर का स्टाफ लुबी सर्कुलर रोड इस्थित बैंक से चेक क्लियर कर पैसा निकाल कर बैंक से बाहर आया वैसे ही पहले से घात लगाये हुए ब्लैक पल्सर से दो युवक आये और तेजी से उसका बैग छीन कर भाग गए.

बैग में केवल बिजली बिल और इनकम टेक्स के कुछ कागजात ही थे.

वही शेखर ने बताया की बैग में पैसा या कुछ जरुरी सामान नहीं था जिस कारन उन्होंने थाने में शिकायत नहीं की है.

Web Title : BAGS FILLED WITH PAPER BAGS FULL OF MONEY BIKERS

Post Tags:

Bikers