बजरंग दल की हितचिंतक सम्मेलन संपन्न

धनबाद : बजरंग दल के द्वारा हितचिन्तक सम्मेलन का आयोजन काली मंदिर तिलाटांड़ हॉस्पिटल में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और  दीप प्रज्वलित कर की गई.

कार्यक्रम में वक़्ता प्रांतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बलदेव जी ने कहा कि समस्त हिन्दू युवा संगठित हो इसी लक्ष्य हेतु बजरंगदल की स्थापना हुई, बजरंगदल एक मात्र ऐसा दल है जहाँ युवा राष्ट समर्पण की सेवा हेतु बिना लाभ के जुड़ते है और अपना कार्य करते है.

उन्होंने युवाओं के अग्रह कर कहा कि युवा अपना दायित्व समझ लोगो को जागृत करें और मार्गदर्शक बन समाज को संगठित करें. वक़्ता विभाग सहमंत्री कमलेश सिंह ने कहा की हर युवा अपने दायित्व को समझे और समाज में अपना समय दें पढ़े और कुछ समय निकाल गरीब बच्चों को भी पढ़ाये , जो युवा रोजगार से जुड़े है या व्यापार से वो अन्य युवाओ को प्रोत्साहित करें उनका मार्गदर्शक करें.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंगदल प्रखंड प्रमुख रंजीत रवानी , संचालन विकास बजरंगी एवं धन्यवाद ज्ञापन उमाकांत तिवारी ने किया.

कार्यक्रम में बजरंगदल विभाग प्रमुख विक्की सिंह, विकेश सिंह, पंकज रवानी, शम्मी सिंह, राजन साहू, राकेश हज़ारी, तापस दे, राजकुमार प्रामाणिक, गुड्डू घोष, अरुण सिंह, रोशन चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Web Title : BAJRANG DAL BENEVOLENT CONVENTION CONCLUDED