राजधानी एक्स. में बांग्लादेशी नागरिक की मौत

धनबाद : शुक्रवार को नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे 74 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक तालिब हुसैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. धनबाद स्टेशन पर ट्रेन 41 मिनट तक रुकी रही. रेलवे के अनुसार, तालिब हुसैन अपने भांजे सैबुल सिद्दीकी के साथ नई दिल्ली समेत अन्य महानगरों के पर्यटन स्थलों पर घूमने गए थे.

वापसी में नई दिल्ली से सियालदह लौट रहे थे, जहां से वे हवाई जहाज से बांग्लादेश जाने वाले थे. रास्ते में तालिब हुसैन की तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द होने लगा. इसकी सूचना ट्रेन में टीटीई को दी गई. सुबह 06:13 बजे ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंची. मंडल रेलवे अस्पताल से चिकित्सक पहुंचे. चिकित्सक ने तालिब की जांच की और मृत घोषित कर दिया.

Web Title : BANGLADESHI CIVILIANS DEATH IN RAJDHANI EXPRESS