बैंक कर्मियों की हड़ताल से 1000 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

धनबाद : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आवाहन पर मंगलवार को धनबाद के 23 सरकारी बैंकों की शाखाओं के कर्मी केंद्र सरकार के कथित जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे.

इस कारण बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहा. संगठन ने नोटबंदी के दौरान ज्यादा काम के लिए अधिक मेहनताना दिए जाने की भी मांग उठाई है. हड़ताल से चेक क्लियरेंस, कैश ट्रांजेक्शन, ड्राफ्ट सहित बैंक के सभी वित्तीय कारोबार प्रभावित रहे.

50 हजार से अधिक चेक से निकासी नहीं हो पायी. इससे करीब 1000 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा. आमलोगों की सुविधा को देखते हुए यूनियन ने एटीएम सेवा को हड़ताल से बाहर रखा था.

Web Title : BANK WORKERS STRIKE AFFECTED 1000 MILLION TRANSACTIONS