धनबाद में हड़ताल पर रहे बैंक कर्मी

धनबाद : राज्य भर के बैंको में शुक्रवार को ताला लटक गया.जिसका सर धनबाद में भी देखने को मिला. बैंककर्मी काम करने के बजाय बैंक के बाहर ही धरना पर बैठे रहे . धनबाद में भी कुल 9 यूनियनों ने हड़ताल को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी.सभी 9 यूनियन के पदाधिकारी बैंक मोड़ एसबीआई मेन ब्रांच में एक जुट हुए. यहां से वर्तमान सरकार के निति के विरोध में जुलुस निकाला गया.

जुलुस बैंक मोड़ क्षेत्र का भ्रमण कर वापस बैंक कार्यालय पहुंचा. इस बाबत यूनियन पदाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि पहले जहां बैंक प्राईवेट था उसका फिर राष्ट्रीयकरण हुआ और पुनः आज भाजपा सरकार बैंको का निजिकरण करने पर आमादा है इसके खिलाफ बेंक कर्मी आज एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर है आगे भी अगर यह सरकार नही चेती तो हड़ताल का क्रम आगे बढ़ा जायेगा और जरूरत पड़ी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल होगा.

बता दे की बैंककर्मी सार्वजनिक क्षेत्र के सहायक बैंकों को भारतीय स्टेट बैंक में विलय करने तथा सरकार द्वारा घोषित बैंकिंग सुधार कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. इसलिए सभी बैंकों में हड़ताल की घोषणा कर दी गई है.

बैंककर्मियों की हड़ताल का असर पुरे बाजार में नजर आया. क्योंकि बैंकों में ना तो किसी तरह का ट्रांजैक्शन हुआ ना ही ड्राफ्ट या चेक भुनाया जा सका. इधर शहर के एटीएम की स्थिति भी ठीकठाक नहीं रहने से पुरे शहर के लोग परेशान रहे

Web Title : BANKER STRUCK IN DHANBAD