एसएसएलएनटी में जल्द होगी बैंकिंग व टूरिज्म कोर्स

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बैंकिंग एवं टूरिज्म के दो सर्टिफिकेट कोर्स इसी सत्र में चालू होने जा रहा है. इनमें नामांकन के लिए कॉलेज ने नोटिस भी जारी कर दिया है. दोनों ही कोर्स की अवधि छह-छह माह होगी. इसमें केवल एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में
अध्ययनरत छात्राएं ही नामांकन ले सकती हैं. दोनों ही कोर्स में नामांकन के लिए कुल  सौ-सौ सीटें हैं.
 


जॉब में मिलेगी प्राथमिकता

बैंकिंग के क्षेत्र में जाने को इच्छुक स्टूडेंट्स को इस सर्टिफिकेट कोर्स से संबंधित क्षेत्र के जॉब में प्राथमिकता मिलेगी. कोर्स में बैंकिंग के क्षेत्र में होने वाले कार्य के बारे में बताया जाता है. जबकि टूरिज्म का कोर्स करने वाली  स्टूडेंट्स को संबंधित क्षेत्र की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी
दी जायेगी. स्टूडेंट्स को टूरिज्म के क्षेत्र के जॉब में प्राथमिकता मिलती है.

कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास है. 18 अगस्त से उक्त दोनों सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन किया जा सकता है. बैंकिंग के लिए प्रो. विमल मिंज (कॉमर्स विभाग) तथा टूरिज्म के लिए प्रो. रीता कुमारी शर्मा (दर्शनशास्त्र विभाग) को-ऑर्डिनेटर  बनाया गया है. दोनों कोर्स की क्लास के लिए बाहर से फैकल्टी हायर किया जायेगा.

यूजीसी से संचालित होने की वजह से ये दोनों कोर्स बिल्कुल रियायत दर पर उपलब्ध है. बारह सौ रुपये प्रति कोर्स फीस है. नैक की तैयारी के दौरान जब प्राचार्य डॉ डीके वर्मा को जानकारी मिलने पर टीचर्स की बैठक बुला कर कोर्स को हरी झंडी दे दी.

Web Title : BANKING AND TOURISM COURSE WILL SOON IN SSLNT COLLEGE