गुरुनानक जयंती पर रौशनी से नहाया गुरूद्वारा

धनबाद : सिखो के पहले गुरू, गुरू नानक देव जी के 547वें पावन प्रकाशपर्व के दुसरे दिन आज बैंक मोड़ बड़ा गुरूद्वारा में मुख्य दिवान सजाया गया. स्थानीय रागी जत्था भाई मोहन सिंह माता गुजरी कौर जत्था द्वारा सबद गायन किया गया. इसके उपरांत अमृतसर से आये रागी जत्था भई रंधीर सिंह सबद गायन कर संगत को निहाल किया.

इधर धर्म प्रचारक श्रीमती चहल, गुरजीत सिंह आदि के द्वारा नानक देव की जिवनी पर प्रकाश डाला गया. एक बजे से गुरूद्वारा में लंगर का भी आयोजन हुआ. इस प्रकाशपर्व के मौके पर गुरजीत सिंह ने बताया कि गुरू नानक देव जी ने सारे संसार को एक सूत्र में बांधन की कोशिश की उनके सामने उंच नीच जात पात का कोई भेद नही थी, आज भी अमृतसर के सरोवर में हर धर्म हर वर्ग के लोग स्नान करते हैं, गुरूद्वारे में माथा टेकते हैं.

Web Title : BARA GURUDWARA DECORATED ON LIGHT FESTIVAL