मोबाईल चोरी के आरोप में महिला की पिटाई

धनबाद : धनबाद के सिटी सेंटर के पास कुछ छात्राओ ने एक महिला की पिटाई कर दी. महिला पर मोबाईल चोरी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि कुछ छात्राएं खरीदारी करने सिटी सेंटर पहुंची थी.

एक दुकान में खरीदारी करने के दौरान उक्त महिला ने शातिराना अंदाज मे बैग से मोबाईल और पैसा निकालते वक्त पकड़ी गयी.

फिर क्या था छात्राओ ने महिला को पकडकर उसकी भरदम पिटासई कर दी. फिर महिला के लगातार मिन्नतो के बाद उसे छोड़ दिया गया. 

 

 

Web Title : BEATING OF THE WOMAN IN CHARGE OF MOBILE THEFT