पुलिस कर्मियों के लिए योगा क्लास की शुरुआत, एसएसपी ने किया उद्घाटन

धनबाद : धनबाद पुलिस कर्मियों को चुस्त और दुरुस्त बनाने के लिए भारत सरकार के आयुष विभाग के द्वारा धनबाद के पुलिस लाइन में सोमवार से पुलिस कर्मियों के लिए योगा क्लास शुरू किया गया.

इसका उद्घाटन धनबाद एसएसपी ने दीप प्रजवलित कर किया. इस योगा क्लास में प्रतिदिन 200 पुलिस कर्मी योगा कर अपने शरीर और मन को दुरुस्त रखेंगे. योगा क्लास में महिला पुलिस भी शामिल रहेंगी.

धनबाद एसएसपी ने बताया की योगा क्लास में दो इंस्ट्रक्टर पुलिस कर्मियो को गाइड करेंगे. पुलिस कर्मियों की जॉब बहुत भाग दौड़ वाली होती है जिसके कारन उनके कई तरह बीमारियां भी हो जाती है इसी बिमारियों से बचने और खुद को स्वस्थ रखने के लिए योगा क्लास शुरू किया गया है. पुलिस कर्मियों के परिवार वाले भी इस योगा में क्लास में भाग ले सकते है

Web Title : BEGINNING YOGA CLASS FOR POLICE PERSONNEL THE OPENING SSP