पुलिस जवानो के बीच छाता , रैन कोर्ट का वितरण

धनबाद : धनबाद के पुलिस लाइन में ग्रीन व्यु पेट्रोल पंप और एसबीआई हीरापुर ब्रांच की ओर से ट्रेफिक पुलिस कर्मी एवं टाईगर जवानो के बीच रैन कोर्ट और छाता बांटा गया.

मौके पर एसएससीपी मनोज रतन चोथे , ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन , ट्रैफिक डीएसपी एके तिर्की , ट्रैफिक सार्जेंट ओम प्रकाश दास , के अलावे ग्रीन व्यु पेट्रोल पंप और एसबीआई हीरापुर ब्रांच के मैनेजर मौजूद थे.पुलिस जवानो के बीच करीब सौ छाता और रैन कोर्ट का वितरण किया गया.

 

Web Title : BETWEEN POLICEMEN UMBRELLA NIGHT COURTS DISTRIBUTION