भोजपुरी सुर सम्राट भरत शर्मा जेल से हुए रिहा

चिरकुंडा : लोकगायक और भोजपुरी सुर सम्राट भरत शर्मा ब्यास मंगलवार को  धनबाद जेल से हुए रिहा.

चिरकुंडा तालडांगा हाउसिंग कालोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि वे विलकुल निर्दोष हैं, उन्हें बेवजह फंसाया गया है.

वकील ने भी सही जानकारी नहीं दी जिससे बेल टूट गया था.

ज्ञात हो की भरत शर्मा पर 2004 में फर्जी टीडीएस का केस उनपर चल रहा. उनके बेल की अवधि समाप्त हो चुुके था.

जिसके बाद उन्होंने कल उन्होंने धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया था, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया था.

उन्होंने कोर्ट में बेल की अर्जी दी थी, जो कि मंजूर कर ली गई थी.

Web Title : BHOJPURI SINGER BHARAT SHARMA GOT RELEASED FROM DHANBAD JAIL