बिहारीलाल चौधरी दुकान में रहस्मय ढंग से 25 लाख की चोरी

धनबाद : एक बार फिर धनबाद की प्रशासनिक व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने अपनी उपस्थिति एक बड़ी घटना को अंजाम देकर दर्ज कराइ है. धनबाद हावड़ा मोटर्स स्थित जानी मानी प्रतिष्ठित बिहारी लाल चौधरी की रेडीमेड दुकान में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने रहस्यमय ढंग से लगभग पच्चीस लाख की चोरी कर ली.

घटना से पुरे धनबाद के व्यापारियों में खलबली मच गयी है और सभी दिलो में अपराधियों को लेकर भय देखा जा रहा है. दुकान से केवल लगभग तीन दिनों सेल यानि दुकान के मालिक और पुलिस की माने तो लगभग पच्चीस लाख रूपये की चोरी हुई है.

फ़िलहाल पुलिस मौके पर पंहुचकर छानबीन में जूट गयी है और दूकान में लगे सीसीटीवी की जांच के बाद देर शाम तक मामले का उद्भेदन करने का दावा कर रही है

रहस्मय ढंग से हुई चोरी

हालाकि की बिहारीलाल चौधरी प्रतिष्ठान को अपराधियों ने दूसरी बार निशाना बनाया है इससे पहले केंदुआडीह स्थित बिहारीलाल चौधरी में भी लाखो की चोरी हो चुकी है. हालाकि इस चोरी को अपराधियों ने बड़े ही रहस्मय ढंग से अंजाम दिया है. दूकान का कोई भी गेट तोडा नहीं गया है ना ही कोई ताला टुटा है. दुकान का केवल एक बड़ा शीशा टुटा हुआ है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है की अपराधी शीशा तोड़कर ही दुकान में घुसे और निकले होंगे.

लेकिन लगभग 10 फीट का शीशा तोड़कर अपराधी दुकान में घुसे या निकले इस बात की जरा भी भनक सुरक्षा कर्मियों को कैसे नहीं लगी साथ ही इतने बड़े शीशे की टूटने की आवाज भी उनके कानो तक कैसे नहीं पंहुची ये सोचने वाली बात है

दुकान के में गेट के पास ही चोरी के कुछ नोट पड़े मिले है मानो लग रहा हो की नोट शटर के नीचे से ठूंसकर निकाले गए है.

अब बात करते है सुरक्षा व्यवस्था की,  दूकान की सुरक्षा के लिए रात में वंहा गार्ड भी तैनात रहते है लेकिन सबसे बड़ी बात है की गार्ड को इस घटना की हवा तक नहीं लगी. यंहा तक की रात को शीशा फूटने की आवाज तक गार्ड के कानो तक नहीं पंहुची

मेयर ने माना सतर्क नहीं है प्रशासन      

बिहारी लाल चौधरी दुकान में चोरी की सूचना पाकर धनबाद मेयर शेखर अग्रवाल भी घटनास्थल पर पंहुचे और दुकान संचालक से घटना की जानकारी ली.

मेयर में घटना की निंदा की और माना की पूजा के सीजन में प्रशासन व्यवस्था थोड़ी सुस्त है जिसे पूजा के मद्देनजर प्रशासन को अपनी सतर्कता और बढ़ानी चाहिए

कर्मियों पर कोई शक नहीं : गोवर्धन चौधरी (संचालक)

घटना को लेकर संचालक गोवर्धन चौधरी ने बताया है की इस घटना को लेकर उन्हें अपने कर्मियों पर कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा है की जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे दुकान के हर गतिविधि की जानकारी होगी. ओर जांच में निश्चित ही आरोपी क़ानून से नहीं बच नहीं पाएंगे

देर शाम तक उद्भेदन का दावा

घटना की पुलिस काफी गहनता से जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की लगातार पड़ताल कर रही है फुटेज निकलने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. पुलिस का ये दावा है की जांच काफी अंतिम पड़ाव पर है और देर शाम तक ही इस मामले का उद्भेदन हो जाएगा

Web Title : BIHARILAL CHAUDHRY SHOP MYSTERIOUS THEFT OF MILLIONS