9 अगस्त से सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे बिजलीकर्मी

धनबाद : झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर 9 तारीख से 72 घंटे के सांकेतिक हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. आज यूनियन के बैनर तले बिजली कर्मियों ने यूनियन कार्यालय से जुलुस निकाला.

जुलुस शहर का भ्रमण करते हुए बिजली जीएम कार्यालय पहुंची. आन्दोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी के साथ जीएम को मांगो का ज्ञापन सौंपा एवं मांगे पुरी नही होने पर 9 तारीख से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

यूनियन के महामंत्री ने बताया कि पूर्व में ही झारखण्ड विद्युत् बोर्ड के द्वारा तीन माह के भीतर चतुर्थ वर्गीय कर्मियो और मेनडेज कर्मियो को नियमित करने के साथ -साथ ओवर टाईम का भुगतान एवं एमएसीपी का लाभ दे दिया जायेगा पर प्रबंधन ने वायदाखिलाफी किया है. 

Web Title : BIJLIKRMI FROM 9 AUGUST WILL GO ON TOKEN STRIKE