बुक फेयर में दिखेगा , नृत्य नाटिका , लोक संगीत का जलवा

धनबाद: बंगाली वेलफेयर सोसाईटी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला परिषद मैदान में 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आठ दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन करने जा रही हैं . शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर आयोजको ने मेले से जुड़ी जानकारी दी . आयोजको ने बताया शत फुल विकसितो होक मोने -मोने एई शुधु चाई जिसका हिन्दी अनुबाद में सौ फुल खिले मन ही मन यही चाह के थीम पर पुस्तक मेला लगाया जा रहा हैं .

 

जिसमें कुल 60 स्टाल लगायें जायेंगे . मेले में 20 से ज्यादा पब्लिकेशन की हिन्दी अंग्रेजी व बंगला भाषा की पुस्तके होंगी . आयोजको ने बताया मेले में 5 रू0 प्रवेश शूल्क रखा गया हैं हालाकिं छात्र -छात्राओ के लिए कोई प्रवेश शूल्क नही लगेगा . आयोजको ने यह भी बताया मेले में हर दिन नृत्य संगीत के अलावें स्कुली बच्चों के बीच वाद विवाद तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी .


सोसाईटी के सचिव गोपाल भटटाचार्या ने बताया युवा पीढ़ी जिस तरह पुस्तकों के प्रति अनिच्छा दिखा रही हैं उसे जागृत करने के लिए ही पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा हैं .आयोजको ने बताया मेला का उदघाटण 3 तारीख को संध्या 6 बजें प्रख्यात कवि श्रीजात बन्दोपाध्याय के कर कमलो से होगा .


उनके साथ कोलकाता बुक सेलर एण्ड पब्लिशर गाईड सम्पादक त्रिदीब चटटोपाध्याय भी उपसिथत होंगे . कवि श्रीजात बन्दोपाध्याय का परिचय कवि श्रीजात बन्दोपाध्याय एबीपी आनंद बंगला न्यूज चैनल के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हे 2004 में आनंद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ हैं . उन्हे 2014 में फिल्म मिर्श का रहस्य के फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका हैं .


मेले का आकर्षण होगा कोलकाता के मशहुर डांस ग्रुप मयूर ललित अकादमी दवारा कवि रविन्द्र नाथ टैगोर की एक मशहुर नृत्य नाटिका चित्रांगदा का मंचन किया जायेगा जो कि मेले का आकर्षण होगा .हर दिन विविद कार्यक्रम होंगे 4 तारीख को कोलकाता के जाने माने संगीतकार समित पाल संगीत प्रस्तुत करेंगे . 6 तारीख को बाउल संगीत की जानी मानी हस्ती कार्तिक दास बाउल जिन्होने कई बंगला फिल्मों में अपनी आवाज दी हें वो दर्शको का भरपुर मनोरंजन करेंगे

राजीव गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित दोला बन्दोपाध्याय 7 तारीख को रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत करेंगे . मेले के अंतिम दिन 10 तारीख को कोलकाता के जाने माने लोक संगीतकार बैंड देहात संगीत प्रस्तुत करेंगे .मेले में इन पब्लिकेशन की होगी पुस्तके: साधना पब्लिकेशन , सहानी पब्लिकेशन , राजा पाकेट बुक , पापुलर बुक डिपो , साकची पेपर बैगस , पीएम पब्लिकेशन , वेब क्लासेस , साहिल साइंटीफिक - दिल्ली , आनंद पब्लिकेशन , त्रिलेखा , साहित्य मंदिर , चित्र प्रकाश , वैभव , पांडुलिपि , एलाईड बुक्स इंटरनेशलर , सागर बुक्स , अलपोना , अर्पणा आदि .

Web Title : BOOK FAIR LOOK DANCE DRAMA FOLK INCINERATE