प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर खाया जहर

धनबाद :  तेतुलमारी थाना क्षेत्र में बीती रात एक एक प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर जाकर जहर खा लिया. गंभीर हालत में धनबाद पीएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया.

डाक्टरों ने उसे उल्टी के लिये सूई लगायी ,उल्टी के बाद फिलहाल वो खतरे से बाहर है. बताया जाता है की बंगाल के वर्धमान का रहने वाला अभिजीत मण्डल अपने फुफेरा भाई की शाली प्रीति बोस से पिछले 2 वर्ष से प्यार करता था और शादी करना चाहता था.

लड़की भी उससे प्यार करती थी पर लड़की के पिता शादी के लिये तैयार नहीं हुए तो लड़की भी शादी करने से मना कर दी. इससे आहत होकर अभिजीत ने बीती रात लड़की के घर जाकर फसल में डालने वाला कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की

Web Title : BOYFRIEND GIRLFRIEND GO HOME AND ATE POISON