बालाजी मंदिर के ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में हवन एवं सतकलशाभिषेक

धनबाद : जगजीवन नगर श्री बाला जी मंदिर में आयोजित चार दिवसीय ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम के तिसरे दिन शनिवार को भी प्रातः 6 बजे सुप्रभात सेवा की गयी. उसके बाद 7 बजे से 12 बजे तक तिरूपति से आये पुरोहित श्रीनिवास, गोपी एवं स्थानीय पुरोहित फणि कुमार द्वारा पूण्य वचंम, कुम्भारधना, महाशांति हवन एवं सतकलशाभिषेक हुआ.

इसके पश्चात महाशांति पूर्णाआहुति , सर्वदर्शनम एवं प्रसाद ग्रहण किया गया. शाममें दो घंटे तक पुनः कुम्भारधना हवन, सर्वदर्शनम एवं प्रसाद ग्रहण किया गया. आज भगवान विष्णु का कल्याणम श्रीदेवी और भूदेवी के साथ होगा. आयोजन में कमिटी के केबीआर राव, डीबी नायडू, जीबीएसएन राव, एनबी सुब्रह्मण्यम, इवीआर राजू, जी राकेश राव आदि सक्रियता से जुटे है. 

Web Title : BRAHMOTSAV PROGRAM OF BALAJI TEMPLE