बरवाअड्डा में झूमर प्रतियोगिता का आयोजन पुरस्कृत हुए विजेता

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के बिराजपुर हाईस्कूल मैदान में छाता मेला के अवसर पर बारह ताल झूमर प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में कुल 13  टीमों ने भाग लिया़. झूमर लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उमाचरण महतो ने किया. 

इस अवसर पर कलाकारों ने रात भर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. गांव में यह प्रतियोगिता काफी आकर्षक और पंचायत चुनाव के मद्देनजर चर्चा का विषय बना रहा.

इस मौके पर प्रथम पुरस्कार अतिलाल महतो पारजोरीया-महुदा, द्वितीय रंगलाल महतो कैलूडीह, तृतीय उमेश महतो बंगनरीया व चतुर्थ पुरस्कार मुरलीधर महतो बागदाहा को युवा नेता उमाचरण महतो ने तीन बकरा व उप विजेता टीम को मुखिया प्रभु मांझी ने दो बकरा देकर पुरस्कृत किया.

श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंडियों के लिए झूमर एक पारंपरिक नृत्य है.

कार्यक्रम में मुखिया पूरण रवि दास, शंकर महतो, नागेश्वर महतो, प्रदीप महतो, छत्रपति कुमार, भुटकु दास, गणेश दास, नरसिंह पांडेय, सुदामा महतो, मदन दास,  भरत महतो, आनंद दास, बालेष्वर महतो, जगदीश दास, राजू दास, यमुना पांडेय, बुधु रजक, छुटुलाल रजवार का भी अहम योगदान रहा.

 

 

Web Title : BRWAADDA IN JHUMAR CONTEST REWARDING THE WINNER