नगर निगम में लगी रही बिजनेस लोन लेने वाले आवेदकों की भीड़

धनबाद : धनबाद नगर निगम में गुरुवार को बिजनेस लोन के आवेदन करने वाले आवेदकों की काफी भीड़ रही. सुबह से ही आवेदको की भीड़ नगर निगम के बाहर खडी थी. भारत सरकार द्वारा वैसे लोगो को लोन दिया जा रहा है जो गरीब तबके के है और आजीविका चलाने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है.

गुरूवार को कुल 111 नए आवेदको और 264 पुराने आवेदको के आवेदन को देखा गया. बता दे की आवेदको के चयन के लिए टीम टास्क फोर्स का गठन करेगी और सभी जानकारी सही पाए जाने पर लाभुकों को 2 लाख की राशि दी जायेगी.

Web Title : BUSINESS IN MUNICIPAL BORROWERS KEPT THE CROWD OF APPLICANTS