अभ्यास से बच्चा जीनियस बनेगा

  • छठी इंद्रीय को विकसित कर तीसरी आंख खोलता है माइंड मल्टीप्लायर

धनबाद: आंख पर पट्टी बांध कर बच्चा पूरी पुस्तक पढ़ सकता है. छूकर वस्तुओं का रंग बता सकता है, शतरंज खेल सकता है, गणित के सवाल को हल कर सकता है, भीड़ में गाड़ी चला सकता है, पूरी पुस्तक याद कर सकता है.

यह सभी कुछ संभव है हर बच्चा में मौजूद छठी इंद्रीय को विकसित कर तीसरी आंख को खोलकर.

तीसरी आंख माइंड मल्टीप्लायर नामक संस्था खोलता है.

इस संस्था ने धनबाद के बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए बैंक मोड़ के शांति भवन में आॅफिस खोला है.

मल्टीप्लायर के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि बच्चों में एक प्राकृतिक तीसरी आंख होती है, जिसे विनियल ग्रंथी कहा जाता है.

जैसे-जैसे तार्किक मन का अधिक विकास होने लगता है, यह ग्रंथी उपयोग नहीं होने के कारण क्षीण हो जाता है.

मस्तिष्क को जगाने के इस क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग जापान के डाॅ. मकोटो सिचिड़ा ने हजारों बच्चों पर किया है.

 

 

 

Web Title : BY PRACTICE BABY WILL GENIUS