जीएसटी बिल में देरी विरोध में कैंडल मार्च

धनबाद : जीएसटी बिल पास करो, संसद को अखाड़ा मत बनाओ जैसे नारे से शुक्रवार को बैंक मोड़ घंटों गूंजता रहा. संसद में जीएसटी बिल प्रस्तुत कर उसे पास कराने के लिए सरकार और सभी विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार शाम को कारोबारियों ने कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया.

व्यवसायियों ने कहा कि संसद में हंगामा के कारण महत्वपूर्ण जीएसटी बिल पास नहीं हो पा रहा है. किसी मुद्दे पर विरोध शांतिपूर्वक भी किया जा सकता है. देश की आर्थिक उन्नति को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों को एकमत होकर जीएसटी बिल पास कराना चाहिए.

मार्च में चैंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती, चेतन गोयनका, ओम अग्रवाल, सुशील नारनोली, लोकेश अग्रवाल, नितिन पटेल, निर्मल पोद्दार, सुशील सांवरिया, शेखर गुप्ता, बलबीर सिंह, राजपाल, अरुण सोनी, दीपक सोनी, अमर कुमार, दिलीप आदि शामिल थे.

Web Title : CANDLE MARCH AGAINST ISSUE OF GST BILL DELAY