कार और मोटरसाइकिल में टक्कर, बाइक सवार घायल

राजगंज : राजगंज थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर राजगंज मोड़ में गुरुवार को दो बजे के करीब सड़क हादसे में तोपचांची कुर्मिडीह निवासी मोटर साइकिल सवार दीपक रविदास बुरी तरह घायल हो गया.

जी टी रोड पार करने के क्रम में कुल्टी से गया जा रही वेगनआर कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. 

मौके पर मौजूद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज हेतु भर्ती कराया.

जिसके बाद पुलिस ने कार को जप्त कर थाने ले गई. कार सवार अनिल सिंह गया जिला के डीआईजी का रीडर बताया जा रहा है.
जिसके बाद घायल को इलाज की समुचित खर्च अनिल सिंह द्वारा दिए जाने पर आपसी समझोता कर लिया गया.

Web Title : CAR AND MOTORCYCLE COLLISION INJURED BIKE RIDER