धनबाद पब्लिक स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल में आज कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कैरियर काउंसलर शुभम सरावगी ने छात्र-छात्राओं को उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा ग्यारहवी के बच्चों को मार्गदर्शन की अत्यधिक आवश्यकता होती है. कैरियर काउंसलिंग के आयोजन ने ऐसे छात्र-छात्राओं को एक नई दिशा दी है. सरावगी ने कार्यक्रम को विजुवल और ऑडियो एवं अन्य उदाहरणों द्वारा मनोरंजक तरीके से बच्चों को भविष्य सम्बन्धी बातों को समझाने का प्रयास किया.

कैरियर काउंसलर सरावगी (जैन) शैक्षणिक योग्यता क्षेत्र में गोल्ड मैडलिस्ट हैं. उन्होंने आई.आई.टी. खड़गपुर से बी.टेक. तथा पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. शिक्षा विकास ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन शरत दुदानी ने कहा बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहना  चाहिए और दक्षता के आधार पर शैक्षणिक निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने आशा जताई की सरावगी का मार्गदर्शन बच्चों को सही राह दिखाएगा.

कार्यक्रम में शिक्षा विकास ट्रस्ट के सचिव सीए अनिल अग्रवाल, प्राचार्या शारदा महाजन, उपप्राचार्या पूर्णिमा सिल तथा सुपर्णा घोष उपस्थित थीं.

Web Title : CAREER COUNSELING SESSION HELD AT DHANBAD PUBLIC SCHOOL