डॉ वीरेंद्र सिंह तावडे प्रकरण को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति का धरना

धनबाद : सनातन के साधक डॉ वीरेंद्र सिंह तावडे को पानसारे ह्त्या प्रकरण में फंसाने, पुलिस कोठरी में उन्हें पीटने, फंसाने के लिए झूठे प्रमाणपत्र जुटाने का प्रयत्न करने सहित हिदुत्व का कार्य करने वाली सनातन संस्था को बदनाम करने का प्रयत्न करने के विरुद्ध में हिन्दू जनजागृति समिति ने धनबाद रंधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

संस्था के सदस्यों ने बताया की एक साजिश के तहत हिदुत्व का प्रचार प्रसार करने वाली संस्था को बदनाम किया जा रहा है. समिति ने डा. तावडे को पुलिस अभिरक्षा में लेने तथा आगे की प्रत्येक नियमसंवत कार्रवाई के लिए मुख्य जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुहेल शर्मा पर जांच और कार्रवाई की जाने की मांग की है

Web Title : CASE DR. VIRENDRASINH TAWDE ENCOMPASS THE HINDU JANAJAGRUTI SAMITI