बागदाहा में हुई कैशलेस प्रोग्राम की शुरुआत

बाघमारा : डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाघमारा प्रखंड के बागदाहा पंचायत में कैशलेस प्रोग्राम की सुचना की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बागदाहा पंचायत की मुखिया समरी देवी ने किया.

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को कैशलेस की जानकारी दी गई व सभी को कैशलेस लेनदेन करने के तरीके सिखाये गए.

इस अवसर पर शेखर कुमार, महावीर हांसदा, श्रीनाथ महतो तथा हिंदीयर महिला विकास समूह के अध्यक्ष सुमन देवी आदि उपस्थित थे.  

Web Title : CASHLESS PROGRAM LAUNCHED IN BAGDAHA