छिनतई का आरोपी धराया, लोगो ने की धुनाई

धनबाद : बीसीसीएल कर्मी से 3 लाख की लूट करने वाला एक आरोपी मौके से पकड़ा गया जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये आरोपी की लोगो ने जमकर धुनाई कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुचीं महिला आरक्षी ने आरोपी युवक को पकड़कर धनबाद थाने पहुचाया. यह घटना धनबाद के सीटी सेन्टर के पास घटी.

भुक्त भोगी बीसीसीएल कर्मी अरूण चन्द्र मण्डल सुदामडीह का निवासी है उन्होने बताया कि उनका गोविंदपुर में घर निर्माण का काम चल रहा है और उसी के लिए उन्होने सीटी सेन्टर के पास स्थित एसबीआई बैंक से 3 लाख रू. की निकासी की थी. पैसे निकाल कर अरूण चन्द्र मण्डल गोविंदपुर जाने के लिए आटो का इंतेजार करने लगे तभी अचानक बाईक पर सवार दो युवक पहुचें और अरूण चन्द्र मण्डल के हाथ से नोटो से भरे बैग झपटने की कोशिश की.

अरूण चन्द्र मण्डल ने भी अपने पैसे जाने के डर से पुरी हिम्मत दिखाई और एक युवक को कसकर पकड़ लिया इधर माहौल बिगड़ता देख दुसरा युवक बाईक छोड़कर फरार हो गया इतने में स्थानीय लोग मौके पर पहुचें और युवक की धुनाई शुरू कर दी. पुलिस आरोपियो की बाईक को भी जब्त कर लिया है. इधर शहर में बढती इस तरह की घटना पर स्थानीय लोगो ने आक्रोश भी व्यक्त किया लोगो ने बताया कि हर क्षेत्र में टाईगर जवानो को डयुटी पर लगाया जाता है पर घटना जब घटती है तो पुलिस गायब हो जाते है.

Web Title : CAUGHT LARCENY ACCUSED, BEATEN BY PEOPLE