शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं मुहर्रम

धनबाद : मुस्लिमभाई मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाएं. धनबाद में परम्परा है कि हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से ही मुहर्रम मनाया गया है. आपसी सद्‌भाव बनाए रखें. पर्व मनाने में हिंदू-मुस्लिम मिल कर एक दूसरे के साथ दें. उक्त बातें डीसी प्रशांत कुमार ने न्यू टाउन हॉल में आयोजित मुहर्रम के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कही.

वहीं एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि मुहर्रम में अफवाहों पर ध्यान दें. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अखाड़ा वाले क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर अधिकारी जवान तैनात रहेंगे. ट्रैफिक की भी समस्या नहीं होगी. जुलूस निकालने अखाड़ा खेलने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.सभी मिल जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाएं. बैठक में डीसी एसपी के अलावा विभिन्न थाना के थानेदार इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी व्यवसायी आदि उपस्थित थे.

बैठक में पानी,बिजली और सड़क कामुद्दा भी उठा. एनएच के इंजीनियर ने साल खत्म होने के पहले सड़कों को दुरुस्त करने का वादा किया. बिरसा मुंडा चौक के पास गड्ढा को भर कर सड़क ठीक करने का आश्वासन दिया गया.

Web Title : CELEBRATE PEACEFUL MUHARRAM